सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत वर्ष 2020-21 में सांसद श्री शंकर लालवानी की अनुशंसा एवं उपसंभाग देपालपुर के अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा प्रेषित प्रकलन एवं तकनीकी स्वीकृति के आधार पर जनपद पंचायत देपालपुर की ग्राम पंचायत बोरसी एवं ग्राम पंचायत बोरिया में सांस्कृतिक भवन निर्माण हेतु 2-2 लाख रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त निर्माण कार्य के लिये कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा इंदौर को क्रियान्वयन एजेंसी के रूप में नियुक्त किया गया है। निर्माण कार्यों को निर्धारित की गई शर्तों के अधीन 31 अगस्त 2021 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने की जिम्मेदारी संबंधित क्रियान्वयन एजेंसी को सौंपी गयी है।
0 टिप्पणियाँ