विज्ञान भारती, मध्यप्रदेश विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद तथा आईआईटी इंदौर के संयुक्त तत्वाधान में निकाली जा रही विज्ञान यात्रा इंदौर के प्रमुख शैक्षणिक और शोध संस्थानों में पहुंची। गत 28 फरवरी को विज्ञान दिवस के मौके पर विज्ञान भारती द्वारा विज्ञान यात्रा का शुभारंभ आईआईटी इंदौर से किया गया। विज्ञान यात्रा का उद्देश्य आगामी 11 मई से 13 मई तक आयोजित मध्य प्रदेश विज्ञान सम्मेलन और एक्सपो की जानकारी छात्रों, शोधार्थियों और आमजनों तक पहुंचाना है। विज्ञान भारती के प्रान्त संगठन मंत्री श्री प्रजातंत्र गंगेले ने बताया कि तीन दिवसीय इस प्रदेश स्तरीय विज्ञान सम्मेलन में अलग अलग 16 आयामों पर शोध पत्र पढ़े जाएंगे, साथ ही आमजन द्वारा विकसित कौशल को वैज्ञानिक तरीके से प्रस्तुत कर तकनीक का पेटेंट किया जायेगा। साथ ही एक्सपो का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश की उन्नत वैज्ञानिक तकनीक और कौशल आमजनों को देखने को मिलेगी।
मध्य प्रदेश विज्ञान सम्मेलन और एक्सपो 2021 के प्रचार प्रसार के लिए विज्ञान यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश के 52 जिलों में लोगो में और खासकर आने वाली पीढी में विज्ञान और तकनीक के प्रति जागरूकता फैलाने वाली विज्ञान यात्रा आज तीसरे दिन देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, होलकर विज्ञान महाविद्यालय और एसजीएस आईटीएस पहुंची। यात्रा प्रारम्भ में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के तक्षशिला कैंपस पहुंची, जहां कुलपति डॉ. रेणु जैन ने विज्ञान यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर विश्विद्यालय के सभी विभागों के संकायाध्यक्ष डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. आशुतोष मिश्रा, डॉ. चंदन गुप्ता, डॉ. अनिल शर्मा, डॉ. राजीव दीक्षित उपस्थित थे।
यात्रा के स्वागत उद्बोधन के दौरान कुलपति डॉ. जैन ने कहा कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए अपनी तकनीकों को विकसित करना होगा और इसके लिए विज्ञान आधारित नवाचार को समझना और समझाना होगा। इस विज्ञान यात्रा से विज्ञान और नवाचार के प्रति लोगों में जागरूकता तो फैलेगी ही, साथ ही इस यात्रा के दूरगामी परिणाम भी मिलेंगे। डॉ जैन ने यात्रा के सफल होने की शुभकामनायें दी। साथ ही विज्ञान सम्मेलन और एक्सपो के पोस्टर का विमोचन भी किया। अगले चरण में यात्रा होलकर महाविद्यालय और एसजीएस आईटीएस पहुंची। एसजीएस आईटीएस में निदेशक डॉ. राकेश सक्सेना ने विज्ञान यात्रा का स्वागत किया। 28 फरवरी से प्रारंभ हुई इस यात्रा का समापन प्रदेश के विभिन्न जिलों से भ्रमण करने के बाद 11 मई को आईआईटी इंदौर में होगा। यात्रा के साथ आईआईटी इंदौर के छात्र कल्याण डीन डॉ. संतोष विश्वकर्मा, डॉ. अजय कुशवाह, डॉ. जीतेन्द्र भावसार, डॉ. शिवलाल मेवाड़ा उपस्थित थे। यात्रा सह संयोजक अमित उदय, घनश्याम परमार यात्रा का संचालन कर रहे थे।
0 टिप्पणियाँ