Header Ads Widget

Responsive Advertisement

गेहूं फसल कटाई के बाद बोयी जा सकती है जायद के रूप में मूंग फसल

              जायद फसलों का रकबा बढाने हेतु तथा किसानों को कम समय में अधिक मुनाफा प्राप्त करने के लिये गेहूँ फसल की कटाई के बाद या अन्तवर्तीय फसल के रूप में बोने के लिये मूंग की वैरायटी स्वाती उपलब्ध कराई जा रही है। यह किस्म 60 से 70 दिन में पककर तैयार हो जाती है। किसानों को सलाह दी गई है कि मूंग बोने के पूर्व खेत की तैयारी कर एक एकड़ के लिये एक बैग यूरियाचार बैग सुपर फास्फेट एवं एक बैग पोटाश बीज बोने के पूर्व उपयोग करें। बुवाई पूर्व बीजोपचार दो ग्राम थायरम व एक ग्राम कार्बेन्डाजिम प्रति किलोग्राम बीज के हिसाब से जरूर करे तथा बाद में बीज को राइजोबियम कल्चर एवं पीएसबी कल्चर की पांच ग्राम मात्रा से एक किलो बीज को उपचार कर बोये। एक एकड क्षेत्र के लिये 8 से 10 किलो बीज की मात्रा बोये। फसल की बढवार अवस्था में रसचूसक कीटों से बचाव के लिये इमिडाक्लोप्रिड 17.8 एसएल की मात्रा 6 से 8 एमएल प्रति पंप छिडकाव करें। मूंग बीज में स्वाती किस्म-2195 बीज निगम में उपलब्ध है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ