इंदौर मध्यप्रदेश और खासकर के इंदौर में खेलों का बेहतर माहौल है और म.प्र. ओलंपिक एसोसिएशन खेल व खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने में तत्पर है।
उक्त उद्गार भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र बत्रा ने होटल रेडीसन ब्लू में पत्रकारों से चर्चा के दौरान व्यक्त किए। बत्रा ने कहा की देश में खेलों का माहौल काफी बेहतर है और खेलो इंडिया के आयोजन के साथ अनेेक एकेडमियां भी स्थापित हो रही है। जहां खेल प्रतिभाओं को निखारा जा रहा है। अब तक टोक्यो ओलंपिक के लिए 90 खिलाडिय़ों ने क्वालीफाई कर लिया है और उम्मीद है की यह आकड़ा और बढ़ेगा, क्योंकि रैंकिंग स्पर्धाओं के साथ अभी विश्व स्तर पर अन्य स्पर्धाएं भी जारी है। हमारी योजना 2024 तथा 2028 ओलंपिक के लिए भी है, जिसमें देश को ज्यादा से ज्यादा पदक मिलेंगे और पदकों की संख्या दहाई के अंक में होगी। टॉप्स योजना के संबंध में श्री बत्रा ने कहां की हम खिलाडिय़ों का नाम नहीं बल्कि उनका प्रदर्शन देखते है और जो खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेगा, उसे ही इस योजना का फायदा मिलेगा। हम ख्याति के आधार पर खिलाडिय़ों का चयन नहीं करते है। खेल संघों की मान्यता के संबंध में श्री बत्रा ने कहां की हमें इससे कोई प्रत्यक्ष रूप से कोई लेना-देना नहीं है, यह काम राज्य के ओलंपिक संघ का है।
इंदौर में जल्द एथेलेटिक्स टे्रक की मिलेगी सौगात
म.प्र. ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रमेश मेंदोला ने कहां की शहर में जल्द ही खिलाडिय़ों को एथेलेटिक्स ट्रेक की सौगात मिलेगी। शासन से मंजूरी मिल गई है और जल्द ही ट्रेक का कार्य प्रारंभ होगा। शहर में हॉकी का एस्ट्रोटर्फ की मंजूरी के बाद अब इसको भी जल्द ही क्रियान्वित किया जाएगा। ताकि खिलाडिय़ों को सुविधाएं मिल सके। म.प्र. ओलंपिक संघ ने खेलों के बढ़ावे के लिए अनेक योजनाएं बनाई है और यह भी जल्द से जल्द लागू होगी। सभी खेल संगठनों को एकजूट कर खेल के बढ़ावे के लिए कार्य किया जा रहा है।
बत्रा को किया म.प्र. ओलंपिक संघ ने सम्मानित
पत्रकार वार्ता के पूर्व म.प्र. ओलंपिक संघ ने नरेन्द्र बत्रा का अभिनंदन भी किया। इस दौरान म.प्र.संघ के अध्यक्ष तथा विधायक रमेश मेंदोला व महासचिव दिग्विजयसिंह ने उन्हे पुष्प गुच्छ प्रदान किए। इस दौरान विभिन्न खेल संगठनों का पदाधिकारी भी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ