Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मास्क का उपयोग नहीं करने वालों पर करें स्पॉट फाइन अपर कलेक्टर ने अधिकारियों को दिये निर्देश

 

     

      इंदौर में कोरोना के नवीन परिस्थितियों के मद्देनज़र प्रशासन पूरी सतर्कता से कार्य कर रहा है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री मनीष सिंह द्वारा शहर के विभिन्न ज़ोन में कार्यपालक दंडाधिकारियों को तैनात किया गया है। नियुक्त अधिकारियों द्वारा शहर में कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री हिमांशु चन्द्र ने कलेक्टर कार्यालय में सभी एसडीएमतहसीलदार एवं अन्य संबंधित अधिकारियों की बैठक ली।

      बैठक में अपर कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्र ने कहा कि मास्क नहीं पहनने वालों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले लोगों के विरूद्ध सख्ती से कार्रवाई करते हुए स्पॉट फाइन किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि अधिकारी लगातार शहर में भ्रमण करते रहें और कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि बाजारों में ज्यादा भीड़ होती हैऐसे भीड़ वाले क्षेत्रों में सघन भ्रमण करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह भी ध्यान रखें कि चालानी कार्रवाई में कोई गरीब-लाचार व्यक्ति को परेशानी नहीं होयदि ऐसे कोई गरीब व्यक्ति दिखेंजिनके पास मास्क उपलब्ध नहीं है तो उन्हें मास्क का वितरण भी करें। अर्थदण्ड देने में आना-कानी करने वालों के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण भी कायम करवाया जाये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ