यात्री सुविधा के मद्देनजर रेलवे अप्रैल में दो नई साप्ताहिक ट्रेन चलाने जा रहा है। इसमें 7 अप्रैल से तिरुवनंतपुरम- सेंट्रल हजरत निजामउद्दीन-तिरुवनंतपुरम और 15 अप्रैल से ओखा-वाराणसी-ओखा चलने लगेगी। 22 मार्च को इंदौर-कोच्चुवेली का संचालन बदल मार्ग से होगा।
ओखा-वाराणसी-ओखा सुपरफास्ट स्पेशल - 09069 ओखा-वाराणसी स्पेशल एक्सप्रेस 15 अप्रैल से ओखा से हर गुरुवार को दोपहर 2.05 बजे चल कर दूसरे दिन सुबह 5.15 बजे रतलाम, 6.18 बजे नागदा होकर तीसरे दिन रात 2.00 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
तिरुवनंतपुरम- हजरत निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम - 06001 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल 7 अप्रैल से तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से हर बुधवार को दोपहर 2.30 बजे चलकर दूसरे दिन रात 3.45 बजे रतलाम होकर 12.30 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। वापसी में 06002 हजरत निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल 9 अप्रैल से हर शुक्रवार रात 10.15 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 7 बजे रतलाम होकर तीसरे दिन रात 7.45 बजे तिरुवनंतपुरम सेंट्रल पहुंचेगी।
0 टिप्पणियाँ