Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सांसद श्री लालवानी तथा संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने बैठक ली और अस्पताल का किया निरीक्षण

 

      इंदौर का सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में शेष रहे कार्य अतिशीघ्र पूर्ण कर कोविड मरीजों के उपचार के लिये 22 मार्च से प्रारंभ किया जाये। यह निर्देश सांसद श्री शंकर लालवानी एवं संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा वर्तमान में चल रहे सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सालय के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिये गये। इस समीक्षा बैठक में कोविड महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल को कोविड मरीजों के उपचार हेतु प्रारम्भ करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये गये।

      समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अधिष्ठाता महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. संजय दीक्षितइंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक श्रोत्रियमुख्य महाप्रबंधक मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी श्री संतोष टैगोरनोडल अधिकारी एवं प्रभारी डॉ. ए.डी. भटनागरअधीक्षक डॉ. सुमित शुक्लाउप-अधीक्षक डॉ. डी.के. शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं चिकित्सक मौजूद थे। बैठक में सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के कार्यों के संबंध में चर्चा की गई। सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल को कोविड मरीजों के उपचार के रूप में तत्काल प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये। कहा गया कि यह अस्पताल कोविड उपचार के लिये 22 मार्च से ही प्रारंभ कर दिया जाये।

      बैठक के बाद सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल का निरीक्षण भी श्री शंकर लालवानी एवं डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा किया गया। सांसद श्री लालवानी एवं संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में पूर्ण हो चुके कार्यो के प्रति संतोष व्यक्त किया और कहा कि वर्तमान में चल रहे अधूरे कार्यों को शीघ्र-अतिशीघ्र पूर्ण किया जाये। निर्देश दिये गये कि अस्पताल में सभी ऐसी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायेजिससे कि कोविड मरीजों के उपचार में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ