Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जल संसाधन मंत्री ने दुकानों के सामने बनाए गोल घेरे

    जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने मेरा मास्क मेरी सुरक्षा” अभियान के तहत इंदौर में दुकानों के सामने गोल घेरे बनाए और राहगीरों को मास्क बांटा। मंत्री श्री सिलावट ने इंदौर में सपना संगीता टाकीज के निकट चौक की दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए पेंट से गोल घेरे बनाए। उन्होंने दुकानदारों से ग्राहकों की सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए कहा। मंत्री श्री सिलावट ने चौक में 11 बजे के सायरन की आवाज़ बजते ही दो मिनट का सावधान रखा और वहाँ उपस्थित नागरिकों को कोरोना से सुरक्षा के लिए मास्क लगाने के अभियान की सफलता का संकल्प दिलाया। मंत्री श्री सिलावट ने इसके बाद सपना संगीता रोड के विभिन्न दुकानों के सामने राहगीरों को मास्क का वितरण भी किया। इस दौरान इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री मधु वर्मा और श्री उमेश शर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे। अपर कलेक्टर श्री आर.एस. मण्डलोई तथा एसडीएम श्री अंशुल खरे भी इस दौरान उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ