11 से 13 मई 2021 को आयोजित होने वाले मध्यप्रदेश विज्ञान सम्मेलन में ग्रामीण आदिवासी अंचलों के पारंपरिक वैज्ञानिक अपने सजीव मॉडल के साथ सम्मिलित होंगे। उक्त सजीव मॉडल को आई.आई.टी. इंदौर की विज्ञान भारती टीम द्वारा तकीनीकी सहयोग प्रदान किया जायेगा। इस सम्मेलन में देश भर के विषय विशेषज्ञ विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे। इस दौरान नेशनल इंडस्ट्रीस मीट में देश के शीर्ष उद्यमी मध्यप्रदेश के शिक्षित युवाओ, महिलाओं, कृषकों, स्टार्टअप शुरू करने वाले प्रदेश के नवीन उद्यमी तथा वैज्ञानिकों से वन तू वन चर्चा करेंगे। साथ ही मध्य प्रदेश की उद्योग नीति पर भी चर्चा की जायेगी। इस आयोजन की रूप रेखा विज्ञान भारती के संगठन मंत्री श्री प्रजातंत्र गंगेले द्वारा तैयार की गई है।
इसी तारतम्य में आयोजित की जा रही विज्ञान भारती यात्रा गत दिवस टी.सी.एस, इंफोसिस, ओरियंटल विश्व होते हुये वैष्णव विश्व विद्यालय पहुंची। यात्रा में मुख्य रूप से आई.आई.टी. इंदौर के डॉ.संतोष विश्वकर्मा, डॉ. वैभव नीमा एवं यात्रा सह संयोजक श्री अमित उदय उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ