लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी परिक्षेत्र कार्यालय इंदौर के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में होने वाली पेयजल कठिनाईयों के निराकरण हेतु सूखा राहत प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। यह प्रकोष्ठ प्रतिदिन दो शिफ्ट में तत्काल प्रभाव से कार्यशील रहेगा। अधीक्षण यंत्री श्री आर.जी. सूर्यवंशी को प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है। प्रकोष्ठ का दूरभाष 0731-2541498 रहेगा।
प्रथम शिफ्ट में प्रात साढ़े 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक में शिफ्ट प्रभारी सहायक यंत्री श्री के.सी. सोलंकी की ड्यूटी रहेगी। इनके साथ में सहायक ग्रेड-3 श्री विनय जोगलेकर एवं सफाई कामगार श्री प्रतापसिंह मनावत की ड्यूटी रहेगी। द्वितीय शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से रात साढ़े 8 बजे तक में शिफ्ट प्रभारी कार्यपालन यंत्री श्रीमती मंजूसिंह की ड्यूटी रहेगी। इनके साथ में सहायक ग्रेड-3 श्री अक्षय चांदवडकर एवं सफाई कामगार श्री किशनलाल बोहरा का ड्यूटी लगाई गई है।
मुख्य अभियंता श्री व्ही.एस.सोलंकी ने बताया है कि इस प्रकोष्ठ द्वारा परिक्षेत्र के किसी भी क्षेत्र में पेजयल समस्या संबंधी जानकारी प्राप्त होने पर उसकी सूचना तत्काल जिले के कार्यपालन यंत्री एवं संबंधित अधीक्षण यंत्री को प्रेषित की जायेगी। प्रत्येक ऐसी सूचना की प्रविष्टि एक पृथक पंजी में की जायेगी। इस पंजी की प्रतिदिन समीक्षा शिफ्ट प्रभारी द्वारा की जायेगी तथा जानकारी से मुख्य अभियंता को अवगत कराया जायेगा। उक्त सूखा राहत प्रकोष्ठ के साथ विधानसभा प्रकोष्ठ का कार्य भी देखेंगे।
0 टिप्पणियाँ