पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में बाकी सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सचिन फिलहाल होम क्वारैंटाइन में हैं और उनकी सेहत ठीक है।
उन्होंने बताया कि मैं लगातार अपनी जांच करा रहा था और कोरोना से बचने के लिए सभी जरूरी ऐहतियात भी बरत रहा था। इसके बाद भी मैं वायरस की चपेट में आ गया। मैं डॉक्टर्स की ओर सुझाए गए प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं।
0 टिप्पणियाँ