- इंदौर कलेक्टर की तारीफ करते हुए बधाई दी
- सभी को उनका हक दिलाने का किया वादा
इंदौर प्रवास पर पहुंचे CM शिवराज सिंह ने गुरु सेवा न्यास के अस्पताल का लोकार्पण किया। इसके बाद वह ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचे। यहां उन्होंने चार सोसायटी के हितग्राहियों से मुलाकात की। इस दौरान CM ने एक बार-बार फिर तीखे तेवर दिखाए। उन्होंने सभी प्रकार के माफिया को मंच से चेताया और इंदौर के प्रशासनिक अमले की तारीफ की।
भाषण में कहा कि मैं सोच रहा था कि सवा साल में ही मुख्यमंत्री क्यों बन गया। अब समझ में आया कि भगवान ने मुझे न्याय दिलाने के लिए चौथी बार मुख्यमंत्री बनाया है। मुझे किसी स्वागत की जरूरत नहीं है। आपके चेहरे की मुस्कान मेरा तोहफा है। आपका सेवक हूं, आपको न्याय दिलाना मेरा कर्तव्य है। आपकी पीड़ा मुझ तक पहुंची तो भीतर से आवाज आई क्यों बैठा है शिवराज। जाओ लोगों को न्याय दिलाओ। तब मैंने साफ कह दिया माफिया मध्यप्रदेश की धरती छोड़ देना नहीं तो दस फीट गहरे तक गाड़ दूंगा। आज अन्याय करने वाले भागते फिर रहे है, पनाह मांग रहे है। CM ने पीड़ित सदस्यों से कहा चिंता मत करना तुम्हारा सेवक जिंदा है। जरूरत पड़ी तो अपने खून की अंतिम बूंद तक कुर्बान कर दूंगा।
CM ने मंच पर मौजूद अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि इसी तरह से कार्रवाई करते रहे। लोगों को कब्जे दिलवाओ, मकान बनवाए आउट आफ वे जाकर काम करना पड़े तो भी करो। चिंता मत करना टाइगर अभी जिंदा है। कानूनी लड़ाई भी मिलकर लड़ना है, क्योंकि इन माफिया के सारे दांव हम जानते है। अब कोई अब्बू, बब्बू, छब्बू, बॉबी नहीं बचेंगे।
आज पांच मिनिट का प्रजेंटेशन देना मनीष
कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा की गई कार्रवाई की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा बुधवार को पूरे प्रदेश के कलेक्टर की वीसी बैठक है। पांच मिनिट का प्रजेंटेशन देना मनीष ताकि अन्य जिलों के कलेक्टर्स भी समझें कि कार्रवाई कैसे की जाती है।
खौफ में सरेंडर हो गई 1 हजार करोड़ की जमीन
गौरतलब है कि पिछले दिनों प्रशासन ने दो संस्थाओं की जमीन पर कब्जा जमाने वाले भूमाफिया के खिलाफ ने सख्त कार्रवाई की थी। 3 हजार करोड़ से ज्यादा की जमीन मुक्त करवाने के साथ सुरेंद्र संघवी, दीपक जैन उर्फ मद्दा सहित सत्रह भूमाफिया के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए। करीब दो हजार सदस्यों को चालीस साल के संघर्ष के बाद अपना भूखंड मिलने की राह आसान हो सकी। प्रशासन की कार्रवाई का ही खौफ है कि संस्थाओं की जिन जमीनों को गैर सदस्यों ने खरीद लिया था वह सरेंडर होने लगी। करीब 1 हजार करोड़ से ज्यादा की जमीन सरेंडर के आवेदन प्रशासन को मिल चुके है। मंगलवार को श्रीमहालक्ष्मी नगर के 70 हजार वर्गफुट पर अवैधानिक रूप से बने रंगून गार्डन की जमीन भी सरेंडर हो गई।
0 टिप्पणियाँ