1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का भी कोविड टीकाकरण किया जायगा । इंदौर में इस आयु वर्ग के करीब 15 लाख लोग हैं। राज्य सरकार से इसे लेकर अभी तक कोई दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं, लेकिन अधिकारियों के मुताबिक दो दिन पहले लिंक ओपन की जाएगी, ताकि कोई भी व्यक्ति पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सके। इसके लिए केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।
टीकाकरण अधिकारी डाॅ. तरुण गुप्ता बताते हैं कि अभी राज्य से स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं, लेकिन निश्चित रूप से साइट्स बढ़ाएंगे। 15 लाख की आबादी के टीकाकरण में चार से पांच महीने का समय लगेगा। 45 से अधिक उम्र के कुल 10 लाख लोगों का टीकाकरण किया जाना था, जिनमें से चार लाख बच गए हैं। उनका टीकाकरण भी साथ-साथ चलेगा। उधर, अब तक छह लाख 87 हजार 345 टीके लगे हैं। इनमें से 6 लाख 1139 ने पहला डोज लगवाया और 86 हजार ने दूसरा डोज लगवाया है।
0 टिप्पणियाँ