स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 का मुख्य सर्वेक्षण पूरा हो गया। दूसरी तरफ सेवन स्टार की टीमों द्वारा किया जा रहा सर्वे भी आधे से ज्यादा पूरा हो गया है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 अब तक के सभी सर्वेक्षणों में कठिन बताया जा रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण है सर्वेक्षण के 6000 नंबरों में 1800 नंबरों का सिटीजन वॉइस वाला भाग। सिटीजन वॉइस में पहली बार पांच मापदंड जोड़े गए हैं। इनमें जिस शहर को सबसे ज्यादा नंबर आएंगे, वह दौड़ में आगे निकल जाएगा।
सर्विस लेवल प्रोग्रेस; इसमें सेग्रीगेशन, प्रोसेसिंग और सस्टेनेबल सैनिटेशन शािमल
1. सेग्रीगेटेड कलेक्शन के : डोर टू डोर कलेक्शन, डिस्पोजल, वार्ड की सफाई, सफाईकर्मियों के पास संसाधन, सॉलिड वेस्ट मुक्त होने, प्लास्टिक बैन पर, थ्री आर के सिद्धांत पर काम करने की श्रेणियों में नंबरों को बांटा है। 2. प्रोसेसिंग एंड डिस्पोजल के : वेट वेस्ट प्रोसेसिंग क्षमता, गीला कचरा प्रोसेस, सूखे कचरे की कैपेसिटी, प्रोसेसिंग, सैनिटरी और घरेलू हानिकारक कचरे का कलेक्शन, लैंडफिल सबके अलग-अलग नंबर जुड़ेंगे।
3. सस्टेनेबल सैनिटेशन के : घरों, व्यावसायिक प्रतिष्ठान सहित सभी के सीवरेज के लिए ड्रेनेज लाइन होने, एसटीपी, स्लज की प्रोसेसिंग, सीवर मेंटेनेंस स्टाफ की ट्रेनिंग, पब्लिक टॉयलेट की सफाई के नंबर हैं।
सिटीजन वॉइस; इसमें सबसे ज्यादा 600 अंक सिटीजन फीडबैक के रहेंगे
600 अंक : सिटीजन फीडबैक : 1969 हेल्पलाइन, स्वच्छ सर्वेक्षण पोर्टल, वोट फॉर सिटी, स्वच्छता एप और सीधे टीम द्वारा फीडबैक लेने के नंबर। 300 अंक : डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन। 350 अंक : स्वच्छता एप के लिए। 100 अंक : इनोवेशन और बेस्ट प्रैक्टिस के लिए।
450 अंक : सिटीजन इंगेजमेंट : स्वच्छता के प्रचार-प्रसार के लिए जोड़ने पर 40 अंक, रहवासी सोसायटी में स्पर्धा के 30, स्ट्रीट वेंडर के प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से जुड़ने पर 100, सर्वेक्षण की जागरूकता के लिए आयोजन पर 40 अंक, सोशल मीडिया पर प्रसार के लिए 40 अंक, सफाईकर्मियों को सम्मानित करने पर 40 अंक, सफाई के प्रति जागरूकता लाने पर 30 अंक, स्वच्छ होटल सहित अन्य प्रतिष्ठानों के चयन पर 50 अंक, स्वच्छता का लोगो लगाने पर 40 अंक, पेंटिंग सहित अन्य संदेश देने पर 40 नंबर हैं।
गंदा पानी बहता मिला तो नोट करेगी टीम
वाटर प्लस के सर्वे में कहीं भी ड्रेनेज या गंदगी बहती दिखी तो टीम नोट करेगी। ड्रेनेज या वाटर प्लस के सर्वे में निगम अधिकारियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती नदी और नाले थे। चूंकि इंदौर ने नदी और नालों में सीवरेज मिलना रोक दिया है, इसके कारण अब वह चिंता नहीं रही।
सर्टिफिकेशन; स्टार रेटिंग और ओडीएफ रेटिंग के अलग-अलग अंक इसमें जुड़ेंगे
निगम द्वारा स्टार्टअप सहित विभिन्न संस्थानों को स्वच्छता के प्रचार-प्रसार के लिए जोड़ने पर 40 अंक, रहवास सहित विभिन्न संस्थानों को स्वच्छता के प्रचार-प्रसार के लिए जोड़ने पर 40 अंक, रहवासी
स्टार रेंटिंग...
- 200 अंक वन स्टार मिला तो
- 600 अंक थ्री स्टार मिले तो
- 900 अंक फाइव स्टार मिले तो
- 1100 अंक सेवन स्टार मिले तो
ODF रेटिंग...
- 100 अंक ओडीएफ श्रेणी मिली तो
- 200 अंक ओडीएफ प्लस श्रेणी मिली तो
- 500 अंक ODF डबल+ श्रेणी मिली तो
- 700 अंक वाटर प्लस श्रेणी मिली तो
0 टिप्पणियाँ