Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू नहीं हो पाएगा

 

भोपाल : मध्य प्रदेश में 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू नहीं हो पाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि वैक्सीन निर्माता कंपनियों से वैक्सीन के डोज नहीं मिल पाने की वजह से यह अभियान 1 मई से शुरू नहीं किया जा सकेगा. हालांकि  प्रदेश में 3 मई को वैक्सीन के डोज मिलने की संभावना है, उसके बाद ही वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू होगा.

गुरुवार को सीएम शिवराज ने अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना टीकाकरण कार्य की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों के वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर जारी रहेगा.

5 मई से शुरू हो सकता है टीकाकरण

सीरम इंस्टीट्यूट ने सरकार से कहा है, 3 मई तक 2 से ढाई लाख डोज उपलब्ध कराने की कोशिश की जाएगी. ऐसे में सरकार की तैयारी है कि यदि ढाई लाख डोज मिल जाते हैं, तो 5 मई से 18+ वालों के टीकाकरण का अभियान शुरू किया जा सकता है. 

सरकार ने सीरम को 45 लाख डोज सप्लाई करने का ऑर्डर दिया है. प्रदेश सरकार ने भारत बायोटेक से भी वैक्सीन सप्लाई के लिए बात की थी, लेकिन वहां भी फिलहाल सार्थक जवाब नहीं मिला है. 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ