Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ठेला लगाने वाले पहुंचे निगम मुख्यालय:बोले- काम नहीं करने देना था तो 10 हजार का लोन क्यों दिलवाया?

 दशहरा मैदान के बाहर ठेले लगाकर व्यापार करने वालों ने मंगलवार को निगम परिसर का घेराव किया। उनका कहना था कि सर्वेक्षण के नाम पर उन्हें चार दिन हटने का कहा गया था, अब वापस ठेले लगाने नहीं दिए जा रहे हैं। दशहरा मैदान से आई नीमा बाई, संतोष व अन्य ने कहा पिछले दिनों निगम की टीम ने दशहरा मैदान के आसपास से ठेले हटाने का कहा था।

अधिकारियों का कहना था कि सर्वेक्षण शुरू हो गया है। चार दिन बाद वापस ठेले लगा लेना। हमने आठ दिन इंतजार के बाद सोमवार से ठेले लगाए तो निगम की टीम ने सामान जब्त कर लिया। उनका कहना था कि अब यहां ठेले लगाकर व्यापार नहीं कर सकते। लोगों ने कहा यही निगम वाले प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत ढूंढ-ढूंढकर 10 हजार का लोन दिलवा रहे थे। अब लोन तो मिल गया, लेकिन काम ही नहीं करने दे रहे तो किस्त कैसे चुकाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ