इंदौर:जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक लेकर सांवेर क्षेत्र में कोविड केयर सेंटर स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों को स्थानीय क्षेत्र में ही उचित उपचार मिल सके इस उद्देश्य से इंदौर जिले की सभी तहसीलों में कोविड केयर सेंटर बनाने के निर्देश दिए गए हैं। कोविड केयर सेंटर के निर्माण से शहर के अस्पतालों में बढ़ रहे लोड को कम किया जा सकेगा साथ ही लोगों को समय रहते उचित इलाज भी प्रदान किया जा सकेगा। इसी तारतम्य में उन्होंने सांवेर एसडीएम रवीश श्रीवास्तव को सांवेर में 100 बेड की क्षमता का कोविड केयर सेंटर शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सेंटर सर्व सुविधाओं से युक्त हो तथा सेंटर में 108 एंबुलेंस की व्यवस्था भी की जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कोविड केयर सेंटर में पर्याप्त ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही क्षेत्र में जन सहयोग के माध्यम से ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य शुरू करने के भी निर्देश दिए।
0 टिप्पणियाँ