विजय नगर मुक्तिधाम : सोमवार दोपहर तक 29 शव पहुंचे
- एक ही दिन में सबसे ज्यादा 29 संक्रमित सुदामा नगर में सामने आए, 329 कॉलोनियां चपेट में
कोरोना संक्रमण बेकाबू है। सरकारी रिकॉर्ड में भले ही 11 दिन में कोरोना से 43 मौतें बता रहे, लेकिन हकीकत में शहर के तीन मुक्तिधामों में ही 24 घंटे में 23 कोविड शव पहुंचे हैं। कोरोना 329 कॉलोनियों तक पहुंच चुका है। सुदामा नगर, विजय नगर के बाद छत्रीपुरा, गुमाश्ता नगर, नंदा नगर और केंट एरिया महू ऐसे क्षेत्र हैं, जहां संक्रमित तेजी से बढ़ने लगे हैं।
0 टिप्पणियाँ