इंदौर 7 अप्रैल 2021 । इंदौर नगर अहिरवार समाज 11 पंच कमेटी की साधारण सभा 8 अप्रैल गुरुवार को संत रविदास धाम विजय नगर पर आयोजित की गई है। फर्म एंड सोसाइटी से रजिस्टर्ड यह संस्था में पिछले 6 वर्षों से कोई साधारण सभा नहीं हो पाई है। अध्यक्ष नंदकिशोर झकोरे, प्रधानमंत्री फूलचंद जाटव, संचालक करण सिंह गोलिया, मुख्य चुनाव प्रभारी जमुना प्रसाद बीसे, सहायक चुनाव प्रभारी टी.आर जाटव ने बताया कि इस इस संस्था में 4000 सदस्य और 12 वर्षों से चुनाव नहीं हुए और अन्य हमारे चुनाव अधिकारी प्रेमचंद्र मुंद्रे एवं गंगा राम मोहने का कोविड के चलते निधन हो गया है, कई पदाधिकारी त्यागपत्र दे चुके हैं। कोविड की बीमारी को चलते हुए समाज हित में आय-व्यय कोषाध्यक्ष गंगाराम रोशन द्वारा पत्र के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा, उसके पश्चात हाथ उठाकर समाज के 4000 हजार सदस्यों को ना बुलाते हुए 20 सदस्यों को बुलाकर सर्वसम्मति से पहली बार चुनाव कराकर नई कमेटी का गठन किया जाएगा और 14 अप्रैल को बाबासाहेब आंबेडकर जयंती पर नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी। यह साधारण सभा विजय नगर स्थित संत रविदास धाम पर शाम 5 बजे आयोजित की गई है।
चुनाव अधिकारी
जमना प्रसाद बीसे
टी आर जाटव
स्थान संत रविदास धाम विजयनगर
समय 5 बजे
दिनाँक 8 अप्रैल
0 टिप्पणियाँ