मिथिलेश केमरे अध्यक्ष व रमन केरो सचिव बने
इंदौर नगर अहिरवार समाज 11 पंच कमेटी के चुनाव हुए
इंदौर, 20 अप्रैल 2021। इंदौर नगर अहिरवार समाज 11, पंच कमेटी (केंद्रीय समिति) की साधारण सभा संत रविदास धाम पर हुई। जिसमें सर्वसम्मति से मिथिलेश केरमे को अध्यक्ष मनोनित किया गया। वहीं लीलाधर बिजौरे को उपाध्यक्ष, पंकज बिजौरे क कोषाध्यक्ष, कुंदन अरजने व जगदीश मुदरे मंत्री तथा संचालक दिलीप परिच, आजाद चुरिया, दुर्गा खुमान सिंह दायर, उदित बबलु मंडलोई, बाबुलाल जाटव चुने गए। चुने गए नए पदाधिकारियों को जगदीश सूर्यवंशी, सूरज केरो, टी.आर. पगारे, राजकपूर सुनहरे, राजेश लोहिया, देवीलाल जोड़वाल, बाबुलाल हडोते, खुबचंद चुरिया, कमल पाल, कैलाश धुधराले, विजय तिलवे, फूलचंद जाटव, दीपक अहिरवार, केपी धनगौरे, कमल झकोरे, विजय धुंधराले, पी.आर. जाटव, करण सिंह गोलिया ने बधाई दी। चुनाव अधिकारी एड्व्होकेट राकेश शर्मा ने बताया कि साधारण सभा में चार सदस्यों ने इस्तिफा दे दिया था, और चुनाव प्रभारियों की कोविड के कारण मृत्यु हो गई थी, जिससे समाज की गतिविधियां रूकी हुई थी। सभी सदस्यों के निर्णय से इंदौर नगर अहिरवार समाज 11 पंच कमेटी के चुनाव हुए।
0 टिप्पणियाँ