Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बीना रूट पर चलेगी मेमू ट्रेन, रोज 1200 से ज्यादा यात्रियों को आवागमन में होगा फायदा

 

कोटा-बीना-कोटा रूट पर आगामी 8 अप्रैल से मेमू ट्रेन संचालित करने की तैयारी की जा रही है। इससे हर दिन 1200 से ज्यादा यात्रियों को लाभ होगा। कोटा मध्य रेलवे के कोटा रेल मंडल में 3 मार्गों कोटा-बीना, कोटा-झालावाड़ सिटी, कोटा-शामगढ़ के बीच चार मेमू ट्रेन चलाई जाएंगी। रेलवे बोर्ड ने पश्चिम मध्य रेलवे जोन में करीब 7 मेमू ट्रेनों के संचालन की अनुमति दे दी है। इनकी अभी समय सारिणी जारी नहीं हुई, लेकिन इनका संचालन 8 अप्रैल से प्रस्तावित किया गया है। कोटा मंडल में कोटा-बीना, कोटा-झालावाड़ सिटी, कोटा-शामगढ़ के बीच मेमू ट्रेन का संचालन किया जाएगा।

इन रूटों पर चलाई जाएगी मेमाे ट्रेन{काेटा-बीना मार्ग : सोगरिया, चंद्रेसल, दीगोद, श्रीकल्याणपुरा, भौंरा, अंता, बिजौरा, सुंडलक, बारां, छजावा, पिपलोदरोड़़, अटरू, सालपुरा, केशोली, छबड़ा गूगोर, भूलोन, मोतीपुरा चौकी, धरनावदा, चौराखेड़ी स्टेशनों पर रुकेगी।{कोटा-झालावाड़ रूट : कोटा-झालावाड़ के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन डकनिया तलाव, दाढ़ देवी, अलनिया, रावथारोड़, दरा, कंवलपुरा, मोड़क, रामगंजमंडी तथा जुल्मी स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेन के नए रैक कोटा पहुंचे, छोटे स्टेशन पर ठहराव से मिलेगी राहत कोटा में मेमू ट्रेन के नए रेक पहुंच चुके हैं। यह चार मेमाे ट्रेन कोटा-नागदा, कोटा-चित्तौड़गढ़, कोटा-रूठियाई व कोटा-सवाईमाधोपुर रेल खंड पर चलेगी। रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया है। मेमू ट्रेन चलने से छोटे स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव की समस्या जल्द खत्म होगी।आगे-पीछे बनाए हैं दो केब, सामान्य कोच से ज्यादा बड़े होंगे गेटमेमू ट्रेन के नए रेक में आगे पीछे दो केब बनाए गए हैं। ट्रेन के कोच के दरवाजे सामान्य कोच से ज्यादा बड़े होंगे। कोच में टाॅयलेट व वाॅश बेसिन होगा। ट्रेनों के बीचो बीच पेंटोग्राफ लगा होता है, जो ट्रेन के संचालन में सहयोग करता है। छोटे स्टेशनों पर रुकने से यात्रियों को लाभ मिलेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ