Header Ads Widget

Responsive Advertisement

गत एक वर्ष में लोक निर्माण विभाग ने पूर्ण किए 13 करोड रुपए की लागत के निर्माण कार्य

            मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशन में संपूर्ण प्रदेश में विकास कार्यों की प्रगति में नई तेजी देखी गई है। इसी क्रम में इंदौर संभाग के लोक निर्माण विभाग पीआईयू द्वारा 13 करोड़ रूपये की लागत के कुल 5 निर्माण कार्य पूर्ण कराए गए हैं। उक्त 5 निर्माण कार्यों में एक लोक शिक्षण विभागदो उच्च शिक्षा विभाग एवं दो चिकित्सा शिक्षा विभाग के निर्माण कार्य शामिल है। 

लोक निर्माण विभाग पीआईयू के अंतर्गत 70 करोड़ 59 लाख रूपये की लागत से शुरू होने वाले 9 निर्माण कार्यों को राज्य शासन द्वारा स्वीकृति प्रदान की जा चुकि है। जिसके तहत लोक शिक्षण विभाग के कुल 8 निर्माण कार्य एवं जेल विभाग का एक निर्माण कार्य सम्पन्न कराये जायेंगे।

            लोक निर्माण विभाग ने कोविड काल के दौरान महामारी से निजात पाने के लिये भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।  स्वास्थ्य विभाग को पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुये पीआईयू द्वारा एमजीएम महाविद्यालय के अधीन चिकित्सालयों में कोविड-19 के अंतर्गत 900 बिस्तर पर मेडिकल गैस पाइपलाइन की स्थापना की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ