Header Ads Widget

Responsive Advertisement

राजस्व वसूला:14 लाेगाें पर कार्रवाई कर 3150 रु. वसूले

 

रविवार को  आरआई श्याम वर्मा के नेतृत्व में पटवारी एवं पंचायत अमला गांव में निकला। जहां किराना दुकान, पान दुकान, कपड़ा दुकान, कटलरी दुकान वाले आधा शटर खोलकर ग्राहक को अंदर कर सामान दे रहे थे। इसी तरह तय समय के बाद भी कई हाथ ठेला वाले सब्जी-फ्रूट बेच रहे थे।

टीम ने 14 लाेगाें पर चालानी कार्रवाई कर 3150 रु. का राजस्व वसूला। दुकानदारों को अगली बार दुकानें खुली मिलने पर सील करने की चेतावनी दी। बेवजह घूमने वालों को समझाइश दी। मास्क नहीं लगाने वालाें से उठक बैठक लगवाई। आरआई वर्मा के साथ पटवारी नरेंद्र जमरे, प्रमोद वर्मा, चंद्रभूषण रावल, अनूप गिरवाल, कालूसिंग चौहान, वीरेंद्र पटेल सहित कोटवार चंदर एवं राजू माैजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ