*कोरोना की रोकथाम के लिये अतिरिक्त दिशा-निर्देश जारी*
आगामी 15 अप्रैल, 2021 तक महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश आवागमन करने वाली बसों के परिवहन को प्रतिबंधित किया गया है। अपर मुख्य सचिव, गृह डॉ. राजेश राजौरा ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिये पूर्व निर्देशों को यथावत रखते हुए अतिरिक्त दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। उन्होंने बताया है कि नवीन निर्देशानुसार भोपाल, इंदौर, जबलपुर, बैतूल, छिन्दवाड़ा, खरगौन एवं रतलाम शहरों में 15 अप्रैल, 2021 तक समस्त स्कूल-कॉलेज में शिक्षण बंद रहेगा।
0 टिप्पणियाँ