Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर एयरपोर्ट पहुंची 15 हजार रेमडेसिवीर इंजेक्शन की चौथी बड़ी खेप

 

इंदौर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु संसाधनों की निरंतरता बनाए रखने एवं कोरोना मुक्त प्रदेश के निर्माण करने के अपने संकल्प को सार्थक रूप देने के लिए युद्ध स्तर पर सतत प्रयास किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में प्रदेश को जाइडस हेल्थ केयर लिमिटेड से 15 हजार रेमडेसिवीर इंजेक्शन की चौथी बड़ी खेप प्राप्त हुई। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने भोपाल स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित अधिकारियों से चर्चा उपरांत बताया कि रेमडेसिवीर की इस चौथी खेप में प्रदेश को रेमडेसिवीर इंजेक्शन के कुल 312 बॉक्स के साथ 24 लूस वाइअल प्राप्त हुए हैं। इंदौर को 69 रेमडेसिवीर इंजेक्शन के बॉक्स के साथ 24 लूस वाइअल मिले हैं। इसमें इंदौर मेडिकल कॉलेज को रेमडेसिवीर के 25 बॉक्स एवं 24 लूस वाइअल7 बॉक्स खंडवा मेडिकल कॉलेज और 37 बॉक्स इंदौर स्वास्थ्य विभाग को दिए गए हैं। इसी तरह भोपाल को 67 बॉक्सग्वालियर को 33 बॉक्ससागर को 26 बॉक्सउज्जैन को 45 बॉक्स, रीवा को 27 बॉक्स और जबलपुर को 45 बॉक्स पहले की तरह ही इंदौर एयरपोर्ट से स्टेट प्लेनहेलीकॉप्टर एवं रोड के माध्यम से पहुंचाएं गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ