Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर जिले में 16 अतिरिक्त पेट्रोल पम्पो को आगामी 30 अप्रैल तक दी गयी छूट*

 इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आगामी 30 अप्रैल तक जिले में जनता कर्फ्यू लागू किया गया है। जनता कर्फ्यू के दौरान प्रतिबंध के क्रियान्वयन में जिले के 16 अतिरिक्त पेट्रोल पंप चालू रखने के आदेश जारी किए गए है। इन चिन्हित पेट्रोल पंपों से डीजल/पेट्रोल के प्रदाय की छूट प्रातः 7:00 से रात्रि 11:00 तक रहेगी। इन पेट्रोल पम्पो की छूट पूर्व में दी गयी 24 चिन्हित पम्पो की छूट के अतिरिक्त रहेगी। कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा जारी आदेशानुसार  नगर पालिका निगम इंदौर के अंतर्गत एच.एस. रोड लाइन खंडवा रोडकाकाश्री पेट्रोल पंप अरविंदो के पास सांवेर रोडलक्ष्मी सर्विस देवास नाकामालवीय फिलिंग स्टेशन रेडिसन चौराहाशहीद चंद्रावत सयाजी होटल चौराहा विजयनगरक्षमा पेट्रोल पंप फूटी कोठी के पाससुविधा ऑटो हाईकोर्ट के सामने एमजी रोडआन्या फ्यूल गांधीनगररघुनाथप्रसाद एंड कंपनी विजय नगर चौराहाएन.आर. यादव फ्यूल एमआर 11 रोड एसएस इनफिनिटस टाउनशिप के सामने लसूडिया मोरीकेंद्रीय जेल वेलफेयर उषा राज ऊर्जा महू नाकाभवानी शंकर पेट्रोलियम कंपनी तेजाजी नगरसाईं प्रेम फिलिंग स्टेशन चंदननगरफजल खान पीर खान मधुमिलन टॉकीज के पास तथा देपालपुर में मारुति किसान सेवा केंद्र चालू रहेंगे। इन पेट्रोल पंपों के अतिरिक्त जिले में संचालित शेष पेट्रोल पंप आगामी आदेश तक बंद रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ