इंदौर :संयोगितागंज पुलिस ने एक एजेंसी में गबन करने वाले मैनेजर अंकित अग्रवाल के खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज किया है। आरोपी एजेंसी संचालक अजय केडिया का साला बताया जा रहा है। अजय ने बताया कि आरोपी अंकित रोचक इंटरप्राइजेस जावरा कंपाउंड में मैनेजर था। उसने गैस एजेंसी के 16 लाख 76 हजार 169 रुपए कंपनी के खाते में जमा न करते हुए अपने पास रख लिए।
युवक से मोबाइल झपट ले गए बदमाशगर्भवती पत्नी को पैदल घुमाने के साथ दवा खरीदने जा रहे कमल धैर्य नाम के युवक का मोबाइल एक्टिवा सवार दो बदमाशों ने लूट लिया। वारदात करने के बाद बदमाश स्कीम 78 की तरफ भाग गए।
0 टिप्पणियाँ