जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग के अध्यक्ष श्री सत्येन्द्र जोशी ने बताया है कि मध्यप्रदेश राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग भोपाल के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री एस.एस.केमकर के निर्देशानुसार प्रदेश के प्रत्येक जिला आयोग के मुख्यालय पर वृहद लोक अदालत का आयोजन 17 अप्रैल 2021 को किया जा रहा है। उक्त लोक अदालत में विद्युत मण्डल, इंश्योरेंस कंपनी बिल्डर्स, बीज निगम, कृषि बीमा, साधारण बीमा, बैंक, टेलीकॉम, ऑटोमोबाईस इत्यादि के प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ