केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से कक्षा एक में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राेसेस शुरू हाे चुकी है। इसके लिए ऑनलाइन शेड्यूल जारी कर दिया गया है। कक्षा एक में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19 अप्रैल शाम 7 बजे तक है।
स्कूल प्रशासन की ओर से विभागीय नियमानुसार संबंधित प्राेसेस के बाद सभी पंजीकृत स्टूडेंट्स की चयनित और वेटिंग लिस्ट 23 अप्रैल काे जारी हाेगी। यदि इसमें सीटें खाली रहती हैं ताे दूसरी लिस्ट 30 अप्रैल काे और इसके बाद भी सीटें खाली रहती हैं ताे पांच मई काे तीसरी सूची जारी हाेगी। इसमें सभी प्राेसेसिंग ऑनलाइन हाेगी।
वहीं, कक्षा 11 काे छाेड़कर कक्षा दाे और अन्य कक्षाओं में सीटें खाली हाेने की स्थिति में 8 से 15 अप्रैल तक स्कूल समय में रजिस्ट्रेशन की ऑफलाइन प्राेसेस हाे सकेगी।
0 टिप्पणियाँ