कलेक्टर श्री मनीष सिंह के आदेश के अनुक्रम में सहायक आयुक्त आबकारी श्री राज़नारायण सोनी के निर्देशानुसार इंदौर ज़िले की सभी मदिरा दुकानों पर कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करवाया जा रहा है। बताया गया कि आबकारी विभाग द्वारा सभी मदिरा दुकानों पर बेरिकडिंग कराई गई है तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करवाने के लिए गोले बनाए गये हैं। मास्क नहीं लगाने वाले ग्राहकों को शराब का विक्रय नहीं करने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही मदिरा की दुकानों पर सेनिटाइजर का प्रयोग करने हेतु निर्देशित किया गया है। मदिरा दुकानों पर कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराने हेतु आरक्षकों की ड्यूटी भी लगायी गई है। सहायक आयुक्त, सहायक ज़िला आबकारी अधिकारी, उपनिरीक्षक द्वारा समय-समय पर गस्त कर दुकानों पर कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करवाया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ