Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पूर्व मंत्री ने कलेक्टर को 22 बार फोन किया, हर बार हाथ लगी निराशा, अब CM के पास पहुंचा मामला

 

ग्वालियरः22 बार फोन करने पर भी कॉल रिसीव नहीं करने वाले ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह से पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह नाराज हो गए हैं और उन्होंने सीएम शिवराज को एक शिकायती पत्र लिखा है. शिकायती पत्र में गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ऐसे नौकरशाहों से सावधान रहने की सलाह दी है.

पूर्व मंत्री ने पत्र में लिखा कि 'मुझे आपसे फोन पर बात करने का शौक नहीं है. मजबूरी में दो कार्यकर्ताओं के जीवन रक्षा के लिए मदद चाहिए थी. कलेक्टर को सजग करते हुए गोविंद सिंह ने लिखा कि ईश्वर की कृपा से आपको यह प्रतिष्ठा का पद मिला है. इसका सम्मान कर जनकल्याण की भलाई के लिए करें. इससे सम्मान बढ़ेगा.'

क्या है पूरा मामला
दरअसल, 23 अप्रैल यानी शुक्रवार के दिन कोविड महामारी में दो कार्यकर्ताओं की मदद के लिए लहार विधायक और पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को फोन किया. सुबह 11 बजे से रात नौ बजे तक 22 बार कॉल किया गया. लेकिन कलेक्टर ने एक बार भी फोन नहीं उठाया. इतना ही नहीं वापस कॉल भी नहीं किया. 

पत्र में क्या-क्या लिखा
पूर्व मंत्री ने शिकायती पत्र में लिखा कि फोन आपके मोबाइल नंबर 8717999836 व 8989867665 पर किया गया था. इसके अलावा, ऑफिस के फोन नंबर 0751 2446200 पर भी कॉल किया. इस दौरान आपके पीए से भी बातचीत हुई. उन्होंने कहा कि मुझे आपसे फोन पर बात करने का शौक नहीं है. मजबूरी में दो कार्यकर्ताओं के जीवन रक्षा के लिए मदद चाहिए थी.

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की तारीफ की
शिकायती पत्र में पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की तारीफ की है. उन्होंने लिखा कि 'मैं शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने एक बार ही फोन करने पर तत्काल पीड़ितों की मदद की.' साथ ही सीएम शिवराज से अपील करते हुए लिख कि 'प्रदेश में जिम्मेदारी के पद पर बैठे नौकरशाहों को सावधान करें. कम से कम संकट के समय जनता और जनप्रतिनिधियों का सम्मान करें.

कलेक्टर को इसलिए फोन कर रहे थे पूर्व मंत्री 
पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह के अनुसार उनके दो परिचित कोविड पीड़ित हैं. एक ओम हॉस्पिटल थाटीपुर, जबकि दूसरे सिम्स मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल कैंसर पहाड़ी पर भर्ती हैं. इन दोनों को ऑक्सीजन व रेमडेशिवर इंजेक्शन की जरूरत थी. इसलिए वह मदद के लिए कलेक्टर को फोन कर रहे थे. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ