कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 30 अप्रैल तक लागू किए गए जनता कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले 226 लोगों को पुलिस प्रशासन ने अस्थायी जेल भेजा है। इसमें सबसे ज्यादा छोट ग्वालटोली, लसूड़िया और एमआईजी पुलिस ने कार्रवाई की है। लोगों को जेल भेजने के लिए प्रशासन ने सुबह से हर थाने पर एक बस लगा दी गई थी। उधर, कलेक्टर मनीष सिंह ने जनता से कहा कि वे जनता कर्फ्यू के नियमों का पालन करें। अनावश्यक रूप से घरों के बाहर ना निकलें। उधर, सुबह छत्रीपुरा क्षेत्र में सुबह कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं करते हुए दुकान खोलने वालों पर निगम की टीम ने सख्त कार्रवाई की और सामान जब्त कर लिया। वहीं, सब्जी वाले पर भी जब्ती की कार्रवाई की गई।
0 टिप्पणियाँ