- पीथमपुर की छत्रछाया काॅलाेनी की घटना, संदिग्ध बदमाशाें व कार के सीसीटीवी फुटेज मिले
60 घंटे के लाॅकडाउन के खत्म हाेने के 4 घंटे पहले बदमाशाें के अपराध अनलाॅक हाे गए, जिसमें पीथमपुर की छत्रछाया काॅलाेनी के रहवासी इलाके में बदमाशाें ने बैंक के एटीएम काे काटकर उसमें से 14 लाख रु. उड़ाए। वहीं बाद में साक्ष्य मिटाने के लिए एटीएम में आग भी लगा दी। यहां छत्रछाया काॅलाेनी की न्यू जीनियस कान्वेंट स्कूल के समीप कैनरा बैंड के एटीएम पर रविवार देर रात 2.30 बजे करीब अज्ञात बदमाशाें ने एटीएम बूथ से कैश चाेरी की वारदात काे अंजाम दिया। बदमाशाें ने यहां एटीएम से 14 लाख रु. कैश निकाले व उसके बाद एटीएम में आग भी लगा दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंची व जांच शुरू की। पुलिस काे एटीएम के सीसीटीवी फुटेज ताे नहीं मिले। लेकिन अासपास के सीसीटीवी फुटेज में एक कार व तीन संदिग्धाें के फुटेज मिले है। जिसकी जांच की जा रही है।पुलिस अधिकारी यशवंत योगी ने बताया कि आसपास से फुटेज खंगाले गए हैं। तीन आरोपी है और कार भी इनके पास थी। जल्द ही आराेपियाें काे पकड़ लिया जाएगा।
रात्रि गश्त फैल लाॅकडाउन के बीच वारदात कर गए बदमाश
इस वारदात से पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवाल खड़े हाे गए है, क्याेंकि जिस समय वारदात की गई। उस समय पीथमपुर में लाॅकडाउन लागू था। एेसे में बदमाश अासानी से कार से रहवासी इलाके में पहुंचे। यहां पर उन्होंने एटीएम काटने व आग लगाने की पूरी वारदात काे अंजाम दिया। उसके बाद अाराम से फरार हाे गए। इस दाैरान पुलिस काे पता तक नहीं चल सका। जबकि लाॅकडाउन में पुलिस द्वारा लगातार गश्त करने वा पाइंट लगाने की बात कहीं जा रही थी।
ना ताे सीसीटीवी कैमरा चल रहा था, ना ही सुरक्षा कर्मी तैनात
बैंक की भी लापरवाही भी नजर आई है। वारदात के समय ना ताे बैंक का सीसीटीवी कैमरा चालू था। ना ही बैंक में सुरक्षा गार्ड तैनात था। बैंक मैनेजर अजय वर्मा ने बताया कि एटीएम में 20 लाख रु. कैश था। इसमें से 6 लाख रु. विड्रा हाे गए थे। बची हुई 14 लाख रु. की राशि बदमाश ले गए। वहीं इस एटीएम का ठेका एसएस आउटसाेर्सिंग कंपनी काे दिया है। उसे ही सुरक्षा गार्ड व रुपए डालने अादि का काम देखना हाेता है। लेकिन वारदात के समय ना ताे कैमरे चालू थे ना ही काेई गार्ड था। इसकाे लेकर हम वरिष्ठ अधिकारियाें काे अवगत करा रहे है।
0 टिप्पणियाँ