Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शहर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। शहर के पांच मुक्तिधामों में बीते 24 घंटे में 25 कोविड शवों का अंतिम संस्कार किया गया

 

शहर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। शहर के पांच मुक्तिधामों में बीते 24 घंटे में 25 कोविड शवों का अंतिम संस्कार किया गया है, जबकि 1 से 4 अप्रैल के बीच सीएमएचओ द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन में मौतों का आंकड़ा सिर्फ 12 ही बताया है। इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या का कहना है मेडिकल कॉलेज से हमारे पास मृतकों की जो रिपोर्ट आ रही, हम वही जारी कर देते हैं। उधर, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित का कहना है, वे सिर्फ मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट ही सीएमएचओ ऑफिस भेजते हैं। बाकी अन्य हॉस्पिटल से भी सीधे रिपोर्ट सीएमएचओ ऑफिस भेजी जाती है। यानी रिपोर्ट में एमजीएम से जारी मौतों का आंकड़ा ही बताया जा रहा, निजी अस्पतालों में कोविड से हो रही मौतों का हिसाब किसी के पास नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ