Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर 25 संस्थान किए सील

इंदौर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए शहर के नागरिकों को अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है। शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकोबाजारोंप्रमुख मार्गो एवं अन्य स्थानों पर नगर निगम द्वारा नागरिकों को मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करने के लिए रोको टोको अभियान एवं स्पॉट फाइन किया जा रहा है।

नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल के निर्देशन में टीम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में स्थित दुकान/संस्थानो में ग्राहक व स्टाफ द्वारा मास्क नही लगाने व सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने पर 25 संस्थान सील किये गये। टीम द्वारा निखिल ट्रेडर्स छोटा बांगड़दा एवं गिरिराज केटर्स छोटा बांगड़दा पर ग्राहकों के साथ ही दुकान के स्टाफ द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने एवं मास्क नहीं लगाने पर निगम द्वारा दुकान को सील करने की कार्रवाई की गई।

      इसी तरह नगर निगम के अधिकारियों द्वारा हर-हर महादेव ट्रेडर्स मल्हारगंजनागर सुपारी सेंटर जवाहर मार्गलोखंडे ब्रिज के पास साईं चाट सेंटरजेल रोड स्थित राष्ट्रीय नाश्ता सेंटरअर्चना नगर स्थित प्लास्टिक कारखानासाहू किराना स्टोर सुखलियागणेश ट्रेडर्स पाटनीपुरा चौराहाभैरव कृपा रेस्टोरेंट एमआर 9एलआईजी थाना अटल द्वार के पास स्थित जूली टेलर्सअग्रवाल ब्रेकर्स वाइएन रोडवजीर हार्डवेयर खजराना चौराहासरवटे बस स्टैंड क्षेत्र में स्थित भारतीय भोजनालयआदिनाथ होटलशिव भोजनालयन्यू फेमस चिकन होटलराजेश चिकन सेंटर मोती तबेलाएमपी 09 भोजनालय सिद्धार्थ नगरराधे राज डेकोर द्वारकापुरी मेन रोडन्यू केशव बेकरीशुभम हार्डवेयर लक्ष्मी नगरअरविंदो हॉस्पिटल के पास ज्योति ऑटो गैरेजडीएस ग्रुप नौलखा बस स्टैंड एवं बिचोली मर्दाना रोड स्थित प्रेम मोटर्स पर ग्राहकों के साथ ही दुकान के स्टाफ द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने एवं मास्क नहीं लगाने पर निगम द्वारा दुकान को सील करने की कार्रवाई की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ