रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी से जूझ रहे मरीजों और उनके परिजन के लिए राहतभरी खबर है। शनिवार को दो हिस्सों में 4 हजार इंजेक्शन आने के बाद रविवार को सुबह 5 हजार और शाम को 20 हजार और इंजेक्शन की खेप आ गई। इस तरह एक दिन में ही 25 हजार रेमडेसिविर मिल गए। इन 25 हजार इंजेक्शन में से 15 प्रतिशत प्रदेश के जिला अस्पतालों में बंटेगी, जबकि 85 फीसदी 14 मेडिकल कॉलेजों में जाएगी।
इस बीच, केंद्र सरकार ने रेमेडिसविर इंजेक्शन और रेमेडिसविर एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट्स (एपीआई) के निर्यात पर रोक लगा दी है। रेमडेसिविर अब दुकान या किसी स्टॉकिस्ट से निजी व्यक्ति को नहीं दी जाएगी, यानी अब यह किसी दवा दुकान से नहीं बेची जाएगी।
इस संबंध में कलेक्टर मनीष सिंह ने सभी स्टॉकिस्ट के साथ बैठक कर उन्हें सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं। सभी के पास जो भी दवा आएगी, उसकी जानकारी प्रशासन को जाएगी और प्रशासन द्वारा सभी कोविड अस्पतालों में भर्ती गंभीर मरीज (खासकर आईसीयू, एचडीयू और ऑक्सीजन बेड पर हैं, लगभग तीन हजार करीब) के लिए अस्पताल की दवा दुकान पर सीधे जाएगी। दवा का वितरण मरीज और प्राप्त डोज के अनुपात में होगा। इस क्रम में रविवार को इंदौर पहुंचे करीब ढाई हजार डोज अस्पतालों को भेजे गए।
0 टिप्पणियाँ