Header Ads Widget

Responsive Advertisement

:सोमवती अमावस्या 27 अप्रैल तक 16 दिन में 12 त्योहार

 

  • कोरोना के कारण नवरात्रि, रमजान, गणगौर, महावीर और हनुमान जयंती तक का उत्सव लोग घर पर ही मनाएंगे

सोमवार से सोमवती अमावस्या से पर्वों का क्रम शुरू हो रहा है। यह 27 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान लगभग हर दिन कोई न कोई त्योहार आ रहा है। इन 16 दिन में 12 दिन त्योहार हैं। हालांकि कोरोना महामारी के बीच लगातार दूसरा साल है जब ये उत्सव घर में ही मनाए जाएंगे, क्योंकि प्रोटोकॉल के कारण मंदिर, मस्जिद सहित अन्य धार्मिक स्थल बंद हैं।

सोमवती आज, शिवजी की आराधना विशेष फलदायी
इस दिन तीर्थों में स्नान, शांति पाठ कराने से चंद्र ग्रह बलवान होता है, जिससे संकल्पित कार्य सिद्ध होते हैं। रविवार को पितृ कार्य अमावस्या मनाई गई। ज्योतिर्विदों के अनुसार सोमवती अमावस्या के दिन देवताओं की प्रसन्नता के लिए सत्यनारायण की कथा, तीर्थों में स्नान एवं यथाशक्ति दान-पुण्य करना शुभ माना जाता है।

बोहरा समाज के रमजान आज से, मुस्लिम समाज में चांद दिखने के अगले दिन पहला रोजा
दाऊदी बोहरा समाज के रमजान सोमवार से शुरू हो रहे हैं। बोहरा समाज के जनसंपर्क मीडिया प्रभारी अली असगर भोपालवाला ने बताया पहला रोजा 13 घंटे 52 मिनट और आखिरी रोजा 14 घंटे 30 मिनट का होगा। सेहरी सुबह 4.54 और इफ्तार शाम 6.46 बजे होगी। सैयदना साहब के फरमान के मुताबिक कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इबादत करेंगे। वहींं मुस्लिम समाज का रमजान का पाक महीना 13 या 14 अप्रैल (चांद दिखाई देने के अनुसार) से शुरू होगा। अगर 12 अप्रैल को चांद के दीदार होते हैं तो राेजे 13 अप्रैल से शुरू होंगे। यदि 13 अप्रैल को चांद दिखा तो 14 अप्रैल से रमजान का पहला रोजा रखा जाएगा।

नवरात्रि कल से... अमृत योग में शुरुआत शुभ फलदायी और समृद्धिकारक रहेगी
इस बार नवरात्रि अश्विनी नक्षत्र से शुरू होगी, जो कि 27 नक्षत्रों में सबसे पहला है। इस दिन से राक्षस नाम का नव संवत्सर प्रारंभ होगा। यानी हिंदू नववर्ष शुरू हाेगा। इसी दिन गुड़ी पड़वा भी मनाया जाता है। वहीं, दक्षिण भारत में उगादी नाम का पर्व मनाया जाएगा। अमृत योग में नवरात्रि का प्रारंभ अत्यंत शुभ फलदायी और समृद्धिकारक रहेगा। नूतन वर्ष का प्रारंभ 13 अप्रैल को हाेगा। ज्योतिषाचार्यों ने बताया कि इस बार दुर्गाष्टमी 20 अप्रैल को और महानवमी अर्थात रामनवमी 21 को है। इस दिन विशेष रूप से हवन इत्यादि करके दोपहर में राम जन्मोत्सव मनाने का प्रावधान होगा।

जैन समाज : 25 को महावीर जयंती मनाएगा
जैन समाज के 24वें तीर्थंकर भगवान 1008 महावीर स्वामी की जयंती का पर्व 25 अप्रैल को मनाया जाएगा। दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी ने बताया 25 को सुबह समाज द्वारा मास्क वितरण किया जाएगा। शाम को ऑनलाइन आयोजन किए जाएंगे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ