Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर शहर के 27 क्षेत्र माइक्रो कंटेनमेंट एरिया घोषित

 इंदौर:मध्य प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के आदेशों के अनुपालन एवं मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71(1) एवं 71(2) में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री मनीष सिंह द्वारा इंदौर शहर में पाए गए कोरोना संक्रमित केस के आधार पर 27 क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। उक्त 27 माइक्रो कंटेनमेंट एरिया में बदल का भट्टासाउथ तुकोगंजविजय नगरखजरानाकनाड़ियातिलक नगरसिंधी कॉलोनीविष्णु पुरी कॉलोनीआदित्य नगरशिव सिटीशिक्षक नगरकालानी नगरग्रेटर तिरूपति कॉलोनीटेलिफोन नगरस्कीम नम्बर-71, उषा नगर एक्टेशनबैंक कॉलोनीविश्वकर्मा नगरसुदामा नगर डी सेक्टरसिद्धार्थ नगरसिलिकॉन सिटीरॉयल कृष्णा कॉलोनी (राऊ)दानागली (महू)गुप्ता कम्पाउंड (महू)रामचंद्र नगरसुखलिया एवं विराट नगर शामिल है।

कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जारी किए गए आदेशों के परिपालन में एपिडेमिक डिजीज एक्ट 2020 अंतर्गत उक्त कंटेनमेंट एरिया के सर्विलेंस हेतु दल भी गठित किए गए हैं। दल में शामिल इंसिडेंट कमांडरराजस्वपुलिस एवं नगर निगम के अधिकारी माइक्रो कंटेनमेंट एरिया का नियमित रूप से सर्विलेंस करेंगे।

            कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जारी किये गये आदेशानुसार संक्रमण की रोकथाम हेतु माइक्रो कंटेनमेंट एरिया के अंतर्गत आवागमन सीमित रहेगा एवं चिकित्सकीय तथा आपातकालीन आवाजाही जारी रहेगी। संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी द्वारा गठित दल सतत निगरानी करना सुनिश्चित करेंगे। नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अखिलेश उपाध्याय द्वारा उक्त सभी क्षेत्रों का सेनिटाइजेशन किया जायेगा। समस्त वार्ड वार फ्रंट लाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ता एपिसेंटर का भ्रमण कर जानकारी लेते हुये निर्धारित प्रोफार्मा में रिपोर्ट आईडीएसपी नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। समस्त कोविड संक्रमण के पॉजिटिव केस के परिजन एवं निकट संपर्क को क्वारेंटाइन कराया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। माइक्रो कन्टनमेंट एरिया की समयावधि 7 दिवस रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ