लॉकडाउन के बाद भी साजन नगर में पिस्तौल धारी दो बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप के गार्ड और सेल्समैन को बंधक बनाकर लूट लिया। बदमाशों ने पहले बीमार पत्नी को देखने अस्पताल में जाने के लिए पेट्रोल मांगने का बहाना किया। पेट्रोल देते वक्त बदमाशों ने सेल्समैन को रिवाल्वर अड़ाई और कैबिन में घुस गए। दोनों ने गार्ड को भी अपने कब्जे में लिया और उसका मोबाइल फोड़ दिया।
भागने की जल्दबाजी में वे अपनी बाइक भी छोड़ गए। फरियादी का आरोप है कि अगले दिन उन्हें रिपोर्ट दर्ज करवाने के नाम पर घंटों बैठाए रखा। वहीं पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर बदमाशों को पकड़ लिया है। संयोगितागंज पुलिस के अनुसार घटना शनिवार देर रात एस्सार पेट्रोल पंप पर हुई है।
सेल्समैन ललित मीणा की शिकायत पर दो बदमाशों के खिलाफ लूट का केस दर्ज किया है। पंप के बाहर वह स्कूटर (MP09UG8701) छोड़कर भागे। सूचना के बाद पुलिस टीम पहुंची। अगले दिन दोनों बदमाशों को पकड़ लिया।
0 टिप्पणियाँ