Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर मैरेज डेकोरेटर्स ▪️देवी अहिल्या लाइट एंड साउंड संगठन इंदौर के तत्वावधान में प्रेस वार्ता

 

 दिनांक 3 अप्रैल 2021 को होटल अमर विलास में प्रेस वार्ता रखी गई जिसका उद्देश्य मध्यप्रदेश शासन ने आगामी दिनों में विवाह आदी उत्सवों के आयोजनों में कोरोना गाइड लाइन के चलते जो केवल 50 लोगो की अनुमति दी गई है उसे बड़ा कर कम से कम 300 लोगों   का किया जाए यह मांग प्रशासन से की है जिससे की वे सभी जो किसी न किसी रुप में वेडिंग इंडस्ट्री व्यवसाय से जुड़े है उन्हें अपने परिवार के भरण पोषण के लिये काम मिल सके  हम सभी अपने श्रम पर विश्वास रखतें हैं इस्लिये हम शासन से किसी आर्थिक सहायता की नहीं अपितु अपने सभी साथियों को काम मिल सके इसी उददेश्य से यह अनुमती की मांग करतें हैं 

कोरोना काल में 50 लोगों की गाईड लाईन आ जाने से हाजारो लोगों के पास रोजगार का एक विकट संकट खड़ा हो गया है एसे में वह व्यक्ति कैसे अपना परिवार का भरण पोषण कर सकता हैं जिसका सारा काम ही वैवाहिक आयोजनों पर निर्भर करता है ।

इस प्रेस वार्ता में इंदौर से फोटोग्राफर्स के प्रतिनिधित्व हेतू प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष: दिनेश जगवानी व एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारि भी सम्म्लित रहें ।

 प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स वेलफेयर एसोसिएशन इंदौर (PPWAI) हम हैं आपके साथ 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ