इंदौर पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने रविवार को कनाडिया स्थित सेवा कुंज हॉस्पिटल में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। यहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 300 बेड की व्यवस्था की गई है। मंत्री सुश्री ठाकुर ने अस्पताल का निरीक्षण करने के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों को मरीजों के उपचार के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्हें बताया गया कि इस अस्पताल से आसपास के क्षेत्र के लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा। करीब 10 से 20 किलोमीटर के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को इस अस्पताल से सुविधाएं मिल सकेंगी।
0 टिप्पणियाँ