Header Ads Widget

Responsive Advertisement

टीकाकरण महोत्सव:शहर में 332 व ग्रामीण क्षेत्रों में 120 केंद्रों पर आज से 14 तक लगेंगे टीके

 

देशव्यापी टीकाकरण महोत्सव के तहत इंदौर में भी 11 से 14 अप्रैल तक विशेष टीकाकरण महोत्सव होगा। नोडल अधिकारी रोहन सक्सेना ने बताया है कि जिले में 452 टीकाकरण केंद्र रहेंगे। इनमें शहरी क्षेत्र में 332 और ग्रामीण में 120 केंद्र बनाए गए हैं। सभी जगह वैक्सीन पहुंचा दी गई है।

शहरी क्षेत्र में 241 शासकीय और 68 निजी अस्पताल में टीकाकरण किया जा रहा है। इसी तरह विभिन्न सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों द्वारा प्राप्त सुझावों के आधार पर 23 नए टीकाकरण केंद्र भी शहरी क्षेत्रों में बनाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्र में 120 टीकाकरण केंद्रों में 110 शासकीय अस्पतालों में और 10 निजी संस्थानों में बनाए गए हैं। कलेक्टर मनीष सिंह के मुताबिक 45 और इससे अधिक उम्र वालों को टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण के लिए निर्धारित शर्तें पूर्ण करने वाले सभी लोग 14 अप्रैल तक इसमें शामिल हो सकते हैं।

लॉकडाउन में टीकाकरण के लिए लोगों को आने-जाने की छूट रहेगी। 98 हजार डोज आए : टीकाकरण उत्सव के लिए शनिवार को 98 हजार डोज की खेप इंदौर पहुंची। रविवार को 91 हजार 510 वैक्सीन आएंगी। इस तरह से दो दिन में इंदौर जिले को 1 लाख 89 हजार 510 वैक्सीन मिलेंगी। 14 अप्रैल तक चलने वाले इस उत्सव में हर दिन 50 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ