इंदौर:देश व्यापी टीकाकरण महोत्सव के तहत इंदौर में भी सतत् टीकाकरण की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने ज़िले के सभी नागरिकों से आह्वान किया है कि टीकाकरण के लिए निर्धारित शर्तें पूर्ण करने वाले सभी नागरिक 14 अप्रैल तक चलने वाले इस महोत्सव में अपना टीकाकरण अवश्य कराएं। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा टीकाकरण अभियान हेतु नियुक्त किये गये नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर श्री रोहन सक्सेना ने बताया है कि इंदौर ज़िले में टीकाकरण महोत्सव के दौरान 452 टीकाकरण केंद्र कार्यरत रहेंगे जहाँ पर चार दिनों तक सतत् टीकाकरण होगा। उन्होंने बताया कि राज्य शासन द्वारा ज़िले में पर्याप्त संख्या में वैक्सीन उपलब्ध करा दी गई है। अपर कलेक्टर श्री सक्सेना ने बताया है कि टीकाकरण के लिए शहरी क्षेत्र में 332 और ग्रामीण क्षेत्र में 120 केंद्र बनाए गए हैं। शहरी क्षेत्र में 241 शासकीय और 68 प्राइवेट हास्पिटल में टीकाकरण किया जा रहा है। इसी तरह विभिन्न सामाजिक संगठनों, जन प्रतिनिधियों द्वारा प्राप्त सुझावों के आधार पर 23 नये टीकाकरण केंद्र भी शहरी क्षेत्रों में बनाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्र में 120 टीकाकरण केंद्रों में से 110 शासकीय अस्पतालों में और 10 निजी संस्थानों में टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि टीकाकरण लॉकडाउन के दौरान भी सतत चलता रहेगा।
0 टिप्पणियाँ