मेड़तवाल वैश्य समाज की छोटा बांगड़दा रोड स्थित धर्मशाला पर जिला प्रशासन एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ तरूण गुप्ता के सहयोग एवं मार्गदर्शन में 5 और 6 अप्रैल को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कोरोना टीकाकरण शिविर आयोजन हुआ। समाज अध्यक्ष डीसी करोड़िया ने बताया कि इसमें 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले 350 से अधिक समाजजन ने टीके लगवाए। शिविर में घनश्याम गुप्ता, टीकम गुप्ता, राधेश्याम भगत, प्रदीप गुप्ता, दामोदर निजामाबाद, शीला गुप्ता, तेजस्विनी आदि ने सहयोग किया।
महावीर नगर में 160 लोगों को लगे टीके
भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर महावीर नगर में दो दिनी कोरोना टीकाकरण शिविर की शुरुआत हुई। आशा सोनी, होलास सोनी ने बताया कि 160 लोगों को टीका लगाया, जिसमें 45 से 60 वर्ष के 119 व 60 से अधिक वर्ष के 41 लोग थे। इस मौके पर राजेश उदावत, दीपेश पालवीया, शैलेंद्र महाजन, विक्रम श्रीमाल आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ