इंदौर:सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग की संयुक्त संचालक सुचिता तिर्की बेक ने एक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर "सीएम की योजना की शिकायत सीएम से, पर राहत नहीं" के संदर्भ में वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुये बताया है कि इंदौर जिले के अंतर्गत मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत कुल एक हजार 377 कन्यों के विवाह कराये गये हैं। उनमे से समस्त हितग्राहियों को योजना से लाभांवित किया जा चुका है। इंदौर जिले में मार्च 2021 की स्थिति में कुल एक हजार 377 कन्याओं को 48 हजार रूपये प्रति कन्या के मान से एवं आयोजकों को तीन हजार रूपये प्रति कन्या के मान से कुल 51 हजार रूपये की राशि का भुगतान किया गया है। इस प्रकार कुल सात करोड़ दो लाख 27 हजार का भुगतान योजना अंतर्गत लाभार्थियों को किया जा चुका है।
0 टिप्पणियाँ