इंदौर:कोरोना के ख़िलाफ़ जंग में 10 अप्रैल को एक बड़ी मदद मिलने वाली है। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने बताया है कि इन्दौर संभाग के लिए कल 3 लाख 7 हज़ार वैक्सीन की डोज प्राप्त होंगी। कोविशील्ड वैक्सीन की यह खेप दोपहर लगभग 12 बजे एयर कार्गो द्वारा इंदौर पहुँचेंगी, जिसे इंदौर और उज्जैन संभाग के ज़िलों में भेजा जाएगा। डॉक्टर शर्मा के अनुसार सुरक्षित भंडारण और वितरण की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं।
0 टिप्पणियाँ