भोपाल: बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना कर्फ्यू 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन बढ़ने के साथ ही यहां पर फल और सब्जियों की कीमतों में 2 से 3 गुना की बढ़ोतरी हुई है. जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इस बारे में जब सब्जी और फल विक्रेताओं से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की वजह से फल और सब्जियों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. इससे अधिकतर माल खराब हो गया. जिसकी वजह से लागत भी नहीं निकल पा रही है. यही कारण है कि दाम में बढ़ोतरी हुई है. विक्रेताओं का कहना है आने वाले दिनों में सब्जियों के दामों में और बढ़ोतरी होगी.
इधर, जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी जारी है. बढ़ते कोरोना मरीजों की वजह से जिले में ऑक्सीजन की किल्लत हो गई है. समय पर ऑक्सीजन नहीं मिल पाने के कारण लोगों की जाने जा रही हैं. आलम यह है कि जिले के अधिकतर अस्पतालों में बेड भी फुल हो गए हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले राजधानी भोपाल में 30 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था. लेकिन बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इसे बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है. कलेक्टर का कहना है कि लॉकडाउन संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए बढ़ाया गया है.
0 टिप्पणियाँ