मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या द्वारा बताया गया है कि भारत शासन के निर्देशानुसार इंदौर जिले में 1 अप्रैल से 45 वर्ष के आयुवर्ग के नागरिकों का कोरोना टीकाकरण आरंभ किया जा रहा है। पूर्व में 3 मार्च 2021 से 60 वर्ष के आयुवर्ग के नागरिकों को टीकाकरण तथा 45-59 वर्ष के आयुवर्ग के गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा था, लेकिन अब 45 वर्ष से अधिक समस्त समान्य नागरिकों के लिए भी यह टीका उपलब्ध होगा। इंदौर जिले में 45 से अधिक आयुवर्ग के नागरिकों की संख्या 2021 में लगभग 10 लाख से अधिक है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सैत्या ने बताया कि जिले के शासकीय संस्थानों में यह टीका निःशुल्क लगाया जाएगा तथा निजी स्वास्थ्य संस्थाओं में यह टीका 250 रूपये के शुल्क पर लगाया जा सकता है। इंदौर में 200 शासकीय एवं 93 निजी इस तरह कुल 293 कोविड वैक्सीन सेंटर पर यह सुविधा इंदौर की जनता को उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आम जनता से अनुरोध किया है कि वे कोरोना टीकाकरण अवश्य करवाएं, क्योंकि कोरोना से बचने के लिए अब तक यह सबसे सुरक्षित, असरदार एवं महत्वपूर्ण उपाय है। इसी के साथ सभी जिले वासी सही ढंग से मास्क लगाएं,दो गज की दूरी रखें तथा हाथों को बार-बार धोते रहे। यह प्रोटोकॉल का पालन कर के हम स्वयं को, अपने परिवार को एवं समुदाय को सुरक्षित रख सकेंगे। जितना अधिक टीकाकृत लोगों की संख्या बढ़ेगी, उतना अधिक सुरक्षा चक्र बढ़ता जाएगा।
0 टिप्पणियाँ