Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भोपाल में जाम:शाम 5 बजे से ही 4 गुना बढ़ा ट्रैफिक जल्दी में फंसी गाड़ियां

 

भोपाल शहर में 60 घंटे का लॉकडाउन शुरू हो गया। इसके साथ ही ट्रैफिक जाम ने लोगों की मुसीबत और बढ़ा दी। शाम 6 बजे से पहले घर पहुंचने की जल्दबाजी में जगह-जगह गाड़ियां फंस गईं। असल में, पुलिस ने जगह-जगह बेरिकेड्स लगा रखे हैं। कई जगह तो समय से पहले ही पुलिस ने रास्ते बंद कर दिए। सड़कों पर चार गुना ट्रैफिक बढ़ गया। पुराना भोपाल, स्टेशन रोड, माता मंदिर रोड, केबल ब्रिज राजा भोज सेतु, कमला पार्क, भारत टॉकीज, जहांगीराबाद रोड समेत कई इलाकों में लंबा जाम लगा है। कोलार रोड पर भी वाहन फंसे रहे। यहां सीवरेज के लिए खुदाई से सड़क खराब होने से जाम की समस्या बढ़ गई। इधर, कोलार-शाहपुरा में भी नौ दिन के लिए टोटल लॉकडाउन लग गया है।

शाम 6 बजने से पहले लोग सब्जी, फल और किराने की खरीदारी के लिए बाजार और मंडियों में बड़ी संख्या में पहुंचे, लेकिन पुलिस के सामने सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक जाम की आई। कई जगह रास्ते बंद होने और बैरीकेड्स लगने के कारण वाहन फंसे रहे। वाहनों की लंबी-लंबी कतारे नजर आईं। सबसे ज्यादा परेशानी पुराने भोपाल, निशातपुरा, जहांगीराबाद, तलैया, जुमेराती, मंगलवारा, बैरसिया रोड और छोला रोड पर नजर आई।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ