ऑक्सीजन संकट देखते हुए कांग्रेस ने गुरुवार को सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में 10 ऑक्सीजन कन्संट्रेशन मशीन दी। इस दौरान पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल मौजूद थे। विधायक शुक्ला ने कहा पहले चरण में 10 मशीनें दी है। 50 मशीनों का ऑर्डर दिया है। एक सप्ताह में शहर के अलग-अलग सरकारी हॉस्पिटल में 50 मशीनें पहुंचाई जाएंगी।
वहीं, क्रेडाई और सांसद शंकर लालवानी ने 43 बिल्डरों के माध्यम से 50 लाख की राशि एक दिन में जमा की है। सांसद ने बताया कि इससे 10 लीटर की स्वचालित ऑक्सीजन मशीन ले रहे हैं। इसमें क्रेडाई के कई पदाधिकारियों ने अपनी ओर से राशि दान की है। 43 बिल्डरों ने 50 लाख से ज्यादा राशि दान की है, बाकी कई अन्य ने भी राशि दी है। इससे यह ऑर्डर दिया है।
पटवारी ने विधायक निधि से 10 लाख दिए
इंदौर. कोरोना पीड़ित मरीजों के उपचार के लिए ऑक्सीजन, वेंटीलेटर और दवाई खरीदने के लिए पूर्व मंत्री और विधायक जीतू पटवारी ने विधायक निधि से 10 लाख रुपए दिए। उन्होंने कहा जो सहायता लगेगी, वे मदद करेंगे।
इंदौर जिला माहेश्वरी समाज घर में उपलब्ध कराएगा ऑक्सीजन मशीनें
इंदौर। माहेश्वरी समाज के लिए इंदौर जिला माहेश्वरी समाज ने 11 ऑक्सीजन मशीनें खरीदी हैं। ये मशीनें समाज के ऐसे जरूरतमंदों को नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी, जिन्हें अस्पताल में जगह नहीं मिलने से घर में ही इलाज चल रहा है। इन मशीनों का लोकार्पण गुरुवार को संगठन ने कलेक्टर मनीष सिंह और डीआईजी मनीष कपूरिया ने किया।
जिला इंदौर माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष राजेश मूंगड़ ने बताया कि कलेक्टर से समाजजनों के इलाज के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग भी की है। प्रचार मंत्री अजय सारडा ने बताया कि कलेक्टर से आइसोलेशन की जगह उपलब्ध कराने के लिए आग्रह किया है।
0 टिप्पणियाँ